सम्मानियो माता पिता एवं भाइयो बहनो, अत्यंत खुसी का विषय यह है की राजी पढ़हा आदिवासियों का पारम्परिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं न्यायिक व्यवस्था - स्वशासन व्यवस्था रूढ़ि प्रथा के तत्वाधान में पुरे गाओ शहर में खद्दी परब (धरती पूजा) आदि अनादि काल से चैत्र पूर्णिमा के दिन मनाये जाने की परंपरा रही है । "भारतीय संविधान" अनुछेद १३-३ क, ख (४) के अनुसार रूढ़ि प्रथा स्वशासन व्यवस्था अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य के राजपत्र में खद्दी परब का ऐच्छिक अवकाश २३ अप्रैल २०२४ दिन मंगलवार को घोसित किया गया है। पढ़हा युवा संगठन, मूली पढ़हा कोरिया एवं रानी सिनगई दई महिला संघ एवं आदिवासी पढ़हा सेवा समिति कोरिया के संयुक्त तत्वाधान में खद्दी परब अखडा भांडी मेन रोड, सर्व आदिवासी समाज भवन के सामने खद्दी परब (धरती पूजा) महोत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा ह।
उरांव कुड़ुख जनजाति के लोग पूर्वजो के द्वारा धरोहर के रूप में ससंकृत विरासत से प्राप्त होने से आदि अनादि कल से मानते आ रहे है। उरांव समाज की संस्कृति कई हजारो वर्ष पुरानी है। हमारे पूर्वजो ने आदि अनादि कल से अनेको धर्मो संस्कृतियों, आक्रमणकारी राजाओ, महाराजाओ के आक्रमण अतिक्रमण के बावजूद भी शुद्ध रूप से अपने संस्कृति सभ्यता को बचाये रखा, ऐसी अद्भुत व सुन्दर संस्कृति हमारे पूर्वजो से मिला है ।
अतः खद्दी परब महोत्सव में अपने पारम्परिक वेशभूसा एवं पढ़हा झंडा / बैराखी झंडा तथा मक्का पूंप लेकर अधिक से अधिक संख्या में पधार कर खद्दी परब महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे।
विशेष : - " दुलारे अयंग बंग्ग अउर भाई, बहिन, बगारो - उरमी अतखा पढ़हा ती बग्गे ती बग्गे जुटओर टी खद्दी परब ही महबन बडहआ बगा गे भागे मनोत । जय धरम ।। "
कार्यक्रम - दिनांक २३ अप्रैल २०२४ दिन मंगलवार
स्थान - पढ़हा आखडा भांडी (सर्व आदिवासी समाज भवन के सामने) बैकुंठपुर
समय - प्रातः ८:०० बजे से झंडा रोहण एवं सामूहिक पढ़हा नेमहा
०९:०० बजे से ०१:०० बजे तक उदबोधन कार्यक्रम, भोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समापन
आप सभी को यह सूचित करते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि उरॉव समाज के नव युवक-युवतियों, भाईयों-बहनों, बुद्धिजीवियों, धार्मिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं को अवगत है कि कुडुख उरॉव समाज का अपना ऐतिहासिक अस्तित्व के साथ विभिन्न राज्यों में निवासरत है, हम सभी अपने दैनिक जीवन में अपने-अपने नौकरी पेशा व अन्य पारिवारिक दायित्वों के सफल संचालन व निवर्हन में व्यस्त रहते है तथा अक्सर सही समय की महत्व को भूल जाते है कि परिवार व समाज में नव युवक-युवती भी है जो भावी पीढ़ी व समाज की रीढ़ की हड्डी है। उनके जिन्दगी की सुदृढ़ व शानदार सफ़र के लिए एक अवस्था व आयु होती है, जहां जीवन - साथी का चुनाव करना पड़ता है, वहां माता पिता के साथ-साथ समाज की जिम्मेदारी बढ़ जाती है क्योंकि इसी अवस्था एवं आयु में नव युवक-युवती अपने कैरियर के निर्माण में उच्च विद्यार्जन, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा व नौकरी-पेशा में व्यस्त रहते हैं। इस मद्दे नजर सम्मेलन के माध्यम से विवाह योग्य युवक-युवतियों का व्यापक परिचय एक प्रयास है।
‘‘नव युवक-युवती समाज की पूॅजी है -परिचय सम्मेलन समाज की कुॅजी है!!’’
यह सत्य है कि हर मॉ-बाप अपने बच्चों का सही अवस्था व आयु में हाथ पीला (शादी-हल्दी) करना चाहता है, सही समय पर जीवन साथी का चुनाव नहीं हो सका,तो फिर मॉ-बाप व समाज को तकनीकी परेषानी होती है (तकनीकी परेशानी क्या है हर मॉ-बाप ही समझ सकते है)। यही समस्या व परेषानी सामाजिक पड़हा व्यवस्था राजी पड़हा आदिवासियों का पारम्परिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं न्यायिक व्यवस्था ‘‘रूढ़ि प्रथा स्वषासन व्यवस्था‘‘ को प्रेरित किया और राजी पड़हा ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन की आवश्यकता को स्वीकर करते हुए वर्ष 2016 में प्रथम परिचय सम्मेलन आयोजित किया था जिसमें ऐतिहासिक 200 युवक -युवतियों ने भाग लिया था। वर्ष 2017 में द्वितीय परिचय सम्मेलन किया था जिसमें 195 नव युवक युवतियों ने भाग लिया था। वर्ष 2018 में तृतीय परिचय सम्मेलन किया था जिसमें 42 नव युवक युवती परिचय सम्मेलन में भाग लिया था। (आवश्यकता अविष्कार की जननी है)। इस वर्ष भी दिनॉक 18 दिसम्बर 2022 दिन रविवार को, स्थान-राजी पड़हा मुख्यालयः-दीपू बगीचा जषपुर नगर, जिला जषपुर (छ.ग.), भारत में कुडुख उरांव में विवाह/बेंजा योग्य नव युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया है। राजी पड़हा अपील करता है कि तन-मन-धन से सहयोग प्रदान कर कल्याण कारी कार्यक्रम को सफल बनायें। आपका योगदान-महादान ! प््रातिनिधियों/अपीलकर्ताओं से निवेदन है कि पंजीयन यथा षीध्र प्रारम्भ करने की कष्ट करें, पंजीयन की अंतिम तिथि दिनांक 18 दिसम्बर 2022 निर्धारित है।
विशेष टीपः 01 परिचय सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रतिभागी सहयोग राषि अपनी स्वेच्छा नुसार होगी।
02 नव युवक-युवती पंजीयन 1100 रूपये देय होगा। (पत्रिका छपाई सहित पत्रिका का अलग से देय नही होगा)
03.कुडुख उरांव आदिवासी समाज के परम्परा व संस्कार अनुसार विवाह पूर्व‘‘करम‘‘उपवास अनिवार्य है।
04 विवाहित जीवन से अलग हुए वे भी पंजीयन जरूर करावें। (विधुर/विधवा) नोट - नव युवक-युवती पंजीयन शुल्क राषि देने में आसक्षम है वे भी कारण सहित आवेदन के साथ पंजीयन फार्म आवष्यक भरें निःषल्क में |
नव युवक युवतियों हेतु पंजीयन फार्म राजी पड़हा की वेवसाईट www.rajipadha.com से डाउनलोड कर निर्धारित प्रारूप में भरकर, 02 पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो (01 फार्म में चस्पा करें तथा 01 फोटो संलग्न करें) के साथ स्वयं/अभिभावक/अन्य के माध्यम से भेजे राजी पड़हा मुख्यालय -दीपू बगीचा जषपुर जिला जषपुर छ.ग.भारत के पते पर प्रेषित करें। सहयोग राषि तथा पंजीयन त्।श्रप् च्।क्भ्। ठभ्।त्।ज् का खाता क्रमांक 9381-1011-0003-794 IFSC CODE - BKID0009381 ब्रांच बैंक ऑफ इंडिया जषपुर छ.ग.अथवा कार्यालय में जमा कर सकते है। नव युवक युवतियों हेतु पंजीयन फार्म राजी पड़हा मुख्यालय-दीपू बगीचा जषपुर, जिला जषपुर छ.ग.में उपलब्ध है तथा पंजीयन प्रारंभ है। www.rajipadha.com क्लिक कर युवा परिचय को क्लिक करते हुए आवेदन को पूर्ण करें। अधिक जानकारी के लिए श्री अतीष प्रधान जी का मोबाईल नं.8892242101 में संपर्क करें। 03 आयु प्रमाण हेतु आयु प्रमाण पत्र/मार्कषीट पंजीयन फार्म के साथ अनिवार्य संलग्न करें। अन्य देष/राज्य के प्रतिभागियों हेतु समस्त दस्तावेज/षर्तो के साथ कार्यक्रम के पूर्व तत्काल पंजीयन की व्यवस्था रहेगी। किसी प्रकार के विवाद की स्थिति में पड़हा व्यवस्था स्वषासन व्यवस्था का निर्णय अंतिम होगा एवं न्यायिक क्षेत्राधिकार राजी पड़हा होगा।
उक्त राजी पडहा पदाधिकारियों का मनोनीत निर्धाीरत फॉर्म संगलन किया जाना है जिससे राजी पडहा प्रत्येक पद के लिए प्रस्ताव निर्धाीरत फॉर्म में भरकर राजी पडहा मुख्यालय हेतु स्पीड पोस्ट तथा सीधे कार्यालय में दिनांक २५-०६-२०२२ समय शाम ५:३० बजे तक जमा कर सकते है। उसके पश्चात जमा किये जाने पर कोई विचार नहीं किया जायेग।
आप सभी को सूचित किया जाता है कि, पूर्व राजी देवान बाबा भिखराम भगत की 83 वीँ जयंती एवं पड़हा पुँप पत्रिका विमोचन समारोह दिनांक 10-01-2010 को दीपु बगीचा, टिकैतगंज रोड, जशपुर नगर जिला-जशपुर नगर (छ.ग.) में रखा गया है |
अतः सभी गसे अनुरोध है कि अपना कीमती समय निकाल कर समाजिक कार्यक्रम मे सहयोग प्रदान करें ।
आप सभी को सूचित किया जाता है कि, उराँव समाज यूथ मिलन समारोह (पिकनिक ) बैकूँठपुर दिनांक 13-01-2019 दिन रविवार को झुमका बान्ध रेस्ट हाउस के पास रखा गया है अतः सभी गसे अनुरोध है कि अपना कीमती समय निकाल कर समाजिक कार्यक्रम मे सहयोग प्रदान करें ।
ऐसे जिएं जैसे कि आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है.
- महात्मा गाँधी
हे भाइयों और बहनों !
क्या कुछ डालोगे छिद्र वाली पेट में,
कमाई का कुछ अंश डालते जाओ धरम के खाते में|
क्या लोगे भगवान के दरबार में,
नहीं तो खड़े रह जाओगे ओसारा में|
होश करो राजी पडहा कहने पर,
नहीं तो पछताओगे समय के चले जाने पर|
यही आह्वान है राजी पडहा का,
यही पुकार है चाला अयंग का|
जय धरम !
राजी-पडहा मंच !
==========================
अन्ना आदि मुंजराना मलेका,
निनिम धर्में-र-अँदय बंगायो ||2||
उर्मी निनिम एरा लगदाय,
उर्मी गे जोड़गर र-अँदय बंगायो,
कोड़ा-कोड़ा र-अँदय बंगायो ||2||
जनम-करम चिचेंकय धर्में,
पोसा-आ परदा-आ लगेदयँ बंगायो ||2||
आशिष चिअदय उर्मीनिम्,
दवा नअदय उर्मीगेम,
धरम डहरेन ऐँद आ बंगायो
पडहा डहरेन ऐँद आ बंगायो ||2||
तङग आ जिया लेक्खा धर्में,
ओरमार ही जियन बंगे,
ऐरना लूरन चे आ बंगायो ||2||
दोषी गा र-अदन पहे,
निनिम धर्में तारोय-ओए बंगायो ||2||
निनिम जानुम तरोय,
अन्ना आदि मुंजराना मलेका,
निनिम धर्में-र-अँदय बंगायो ||2||
जय धरम !
Copyright 2022 All Right Reserved By Rajipadha